सामान्यत : ये जातक होशियार, चतुर, बहादुर, परोपकारी, मान-सम्मान पाने वाले, विनम्र, शांत, धार्मिक, सुखी, सर्वप्रिय, विद्वान और बुद्धिमान होते हैं।
23 फरवरी 2017 को जन्म लिए बच्चों के नाम (भे,भो,ज,जी) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। पूर्वाह्न 11.34 तक जन्मे जातकों की राशि धनु तथा इसके बाद जन्मे जातकों की मकर राशि होगी तथा इनका जन्म ताम्रपाद से है।
भाग्योदय लगभग 31 वर्ष की आयु तक, क्रूर ग्रह की महादशा में मंगल, गुरु व बुध के अंतर में शत्रुकष्ट व चोरी का भय रहता है।
धनु राशि वाले जातकों को अपने कार्य क्षेत्र में कठोर परिश्रम करना पड़ेगा। फिर भी किसी प्रकार के अपयश से व्यथित हो सकते हैं।