तुला राशि वालों के लिए वर्ष 2018 सभी प्रकार से अनुकूल रहेगा, उन्हें पूरे वर्ष शुभ समाचार मिलेंगे, मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होगी। मान-सम्मान तथा यश बढेगा। नौकरी वालों की पदोन्नति होगी व व्यापारियों को कारोबार में लाभ मिलेगा। युवाओं के लिए आने वाला वर्ष विशेष शुभ फलदायी रहेगा। परिवार में एक से अधिक मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा।
नए मित्र मिलेंगे जिनकी सहायता से आप सफलता की नई ऊंचाईयों को प्राप्त करने में सफल होंगे। चतुर्थ केतु के चलते पारिवारिक विवाद होंगे जिनसे मन अशांत रहेगा। राहु-केतु की शांति के उपाय करवाने से परिवार में शांति, सुख व संतोष रहेंगे।
जनवरी तथा फरवरी में समय पूरी तरह से आपके अनुकूल रहेगा, सुख-सुविधाएं मिलेंगी। मार्च से मई तक धनहानि के योग बन रहे हैं, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के चलते शारीरिक कष्ट से पीड़ित रहेंगे।
मन अशांत होगा, व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी। जून में नवीन योजनाएं बनेंगी जो आगे चलकर आपको लाभ देंगी। जुलाई, अगस्त में थोड़ी आर्थिक समस्या आ सकती है परन्तु अन्य सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी।
सितंबर से दिसंबर तक समय हर प्रकार से आपके पक्ष का बना रहेगा।
जनवरी – 7, 8, 9, 17, 18, 19, 26, 27, 28
फरवरी – 4, 5, 13, 14, 15, 23, 24
मार्च – 3, 4, 13, 14, 22, 23, 30, 31
अप्रैल – 1, 9, 10, 11, 18, 19, 27, 28
मई – 6, 7, 8, 16, 17, 24, 25
जून – 3, 4, 12, 13, 20, 21, 22, 30
जुलाई – 1, 9, 10, 11, 18, 19, 27, 28, 29
अगस्त – 6, 7, 14, 15, 23, 24, 25
सितंबर – 2, 3, 10, 11, 12, 20, 21, 29, 30
अक्टूबर – 1, 8, 9, 17, 18, 19, 26, 27, 28
नवंबर – 4, 5, 13, 14, 15, 23, 24
दिसंबर – 1, 2, 3, 11, 12, 20, 21, 22, 29, 30