१.) नागकेसर और पांच सिक्के दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त में एक कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें | घर में कभी धन की कमी नहीं होगी |
२.) चांदी की एक छोटी डिब्बी में नागकेसर व शहद भरकर तिजोरी में रखें | हर दिवाली पर इसे बदले | घर में कभी धन की कमी नहीं होगी |
३.) शिवलिंग का अभिषेक कर उस पर बिल्व पत्र व नागकेसर का फूल चढ़ाए | उसके बाद प्रसाद चढ़ाए | बिल्व पत्रों को तिजोरी में रखें | घर में कभी धन की कमी नहीं होगी |
४.) सुपारी, नागकेसर, हल्दी, एक सिक्का, तांबे का टुकड़ा व अक्षत की पोटली बना लें | उस पोटली को लक्ष्मी पूजा में रखें और पूजा खत्म होने के बाद उसे तिजोरी में रख दें | घर में कभी धन की कमी नहीं होगी |
५.) घर में अक्सर कलह होता है तो रोजाना नागकेसर का तिलक लगाएं | ये समस्या धीरे – धीरे पूरी तरह ख़त्म हो जाएगी |
६.) नागकेसर एक कपड़े में लपेटकर केश बॉक्स में रखें, धन की आवक कभी कम नहीं होगा |
७.) नागकेसर से दिवाली के दिन घर के बाहर और पूजन स्थान पर स्वस्तिक बनाएं |