बात जब प्रेम संबंधों की हो तो कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है, खास तौर पर जब आपको अपने लवर को गिफ्ट देना हो। जी हां, यूं तो आप उन्हें कोई भी गिफ्ट दे सकते हैं लेकिन ज्योतिष के अनुसार कुछ चीजों को कभी भी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए, अन्यथा प्रेम संबंध खराब हो जाते हैं और ब्रेक-अप भी हो सकता है।
(1) जब भी आपको अपने लवर को गिफ्ट देना हो तो उन्हें लिए कभी भी गहरे नीले, काले, भूरे जैसे निराशा लाने वाले रंगों का प्रयोग न करें। ये रंग जीवन में निराशा लाते हैं और संबंधों को भी खराब कर देते हैं। अतः इनसे दूर रहने में ही भलाई है।
(2) उपहार देते समय यदि पिंक, सुनहरा, ओरेंज या इन्हीं शेड्स से मिलते-जुलते रंगों के गिफ्ट रैपर्स से पैक करेंगे तो आपके संबंध और भी अच्छे हो जाएंगे।
(3) भूल कर भी शनिवार और अमावस्या को उन्हें गिफ्ट नहीं देना चाहिए। इससे संबंध टूट जाते हैं। लव अफेयर्स में गिफ्ट देने के लिए सोमवार, बुधवार तथा गुरुवार को सबसे अच्छा दिन माना गया है।