इस बार कार्तिक त्रयोदशी धनतेरस 28 अक्टूबर को मनाई जाएगी। ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन गुरु कन्या राशि में चंद्रमा के साथ कल्याणकारी हस्त नक्षत्र में होने से गज केसरी योग बन रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन बनने वाले अमृत योग में की गई खरीदारी स्थाई एवं समृद्धिकारक रहकर शुभता, सौभाग्यता तथा सम्पन्नता का वरदान लेकर आएगी। धनतेरस पर दीपदान शाम 5 से 6:22 बजे तक किया जा सकेगा।
धनतेरस पर खरीददारी के शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर जनसामान्य तथा व्यापारीगण गहने, आभूषण, नए सामान, बहीखाते, व्यापारी मुहूर्त देखकर ही बही खाते खरीदते हैं। इस दिन रात दिन का चौघडिय़ा मुहूर्त है।
खरीददारी के शुभ मुहूर्त
सुबह 8 से 9.30 बजे तक – अमृत चौघड़िया
सुबह 9.30 से 11 बजे तक – शुभ चौघड़िया
दोपहर 12 से 1.30 बजे तक – चर चौघड़िया
शाम 4.30 से 5.43 बजे तक – लाभ चौघड़िया
इस बार भद्रा में भी होगी खरीददारी
इस दिन शाम 6.21 से भद्रा लग रही है। भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं, लेकिन प्रदोष काल एवं स्थिर लग्न होने से इसका प्रभाव नहीं रहेगा और 6.41 से 7.31 बजे तक खरीददारी की जा सकती है।
धनतेरस पर आप सोने-चांदी के आभूषण, नया सामान, बर्तन, कपड़े भूमि, बहीखाते, लक्ष्मी-गणेशजी की प्रतिमाएं आदि खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में की गई खरीददारी आपके लिए हर प्रकार से सौभाग्य लेकर आएगी।