ज्योतिषीय गणना के अनुसार शनिदेव 26 जनवरी 2017 को सायं 21:34 बजे वृश्चिक राशि से निकल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। शनिदेव के इस राशि परिवर्तन के कई लोगों को शनि की “साढ़े साती” और “ढैय्या” से मुक्ति मिलेगी तो कई राशि वालों को शनि की साढ़े साती और ढैय्या लग जाएगी। शनि के धनु में प्रवेश करते ही तुला राशि को साढ़े साती से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी तो वृश्चिक राशि वालों के लिए साढ़ेसाती आरंभ हो जाएगी। इन दोनों राशियों के अलावा भी अन्य कई राशियां इससे बहुत अधिक प्रभावित होंगी।
जब शनि ग्रह किसी व्यक्ति की जन्मराशि से बारहवें घर में आ जाता है तो साढ़ेसाती शुरू हो जाती है। यह प्रभाव व्यक्ति की कुंडली में तब तक रहता है जब तक शनि बारहवें घर के बाद पहले तथा दूसरे को पार कर तीसरे घर में नहीं आ जाता। चूंकि शनि एक राशि में ढाई वर्ष रहता है, इसलिए तीन राशियों से गुजरने के कारण शनि की यह दशा कुल साढ़े सात वर्ष रहती है जिसके आधार पर ही इसे साढ़ेसाती कहा जाता है।
वर्ष 2017 में शनि के राशि परिवर्तन के चलते तुला राशि की साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 को समाप्त हो जाएगी। वृश्चिक राशि की साढ़ेसाती अपने अंतिम चरण में आ जाएगी और 24 जनवरी 2020 को समाप्त होगी। इस वर्ष मकर राशि को साढ़ेसाती आरंभ होगी जो 29 मार्च 2025 तक रहेगी। इन राशियों के अतिरिक्त धनु राशि की साढ़ेसाती 18 जनवरी 2023 तक चलेगी।
नए वर्ष में शनि के राशि परिवर्तन के चलते आपको अत्यधिक मानसिक तनाव, परेशानियां तथा आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस वर्ष में आपकी बहुत दिनों से दबी हुई पुरानी इच्छा भी पूरी होने के योग बन रहे हैं।
शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए कठिनाई भरे समय का संकेत है। आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यापार अथवा नौकरी में हानि उठानी पड़ेगी, पैतृक संपत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है।
शनि का राशि परिवर्तन आपके वैवाहिक जीवन के लिए अशुभ संकेत दे रहा है। जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है, साझे में चल रहे व्यापार या समझौतों में घाटा उठाना पड़ेगा। आर्थिक नुकसान के चलते कर्जे में फंस सकते हैं।
आपके लिए वर्ष 2017 मिलाजुला रहेगा। आर्थिक रूप से आपके लिए समय अच्छा रहेगा परन्तु प्रेम संबंधों तथा वैवाहिक जीवन के लिए अभी समय ठीक नहीं है। अगर नौकरी करते हैं तो अधिकारियों से बिगाड़ हो सकता है।
शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए अच्छा समय लेकर आएगा। आपको जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य की ओर से कतई लापरवाह न बनें, अन्यथा किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। अपने खान-पान को लेकर सतर्क रहें।
शनि का धनु में पारगमन आपके लिए पदोन्नति तथा तरक्की के संकेत दे रहा है। जल्दी ही आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, कहीं से पैसा भी आ सकता है। हालांकि इस वर्ष आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पैसा दवाईओं में खर्च हो सकता है।
इस वर्ष तुला राशि की साढ़े साती समाप्त हो रही है। जाती हुई साढ़ेसाती आपके लिए अच्छी खबर लेकर आएगी। अब तक जीवन में जो संघर्ष चल रहा था, वो भी समाप्त होगा और जल्दी ही जीवन के हर मोर्चे पर विजय और सुख, समृद्धि प्राप्त होगी।
शनि का राशि परिवर्तन आपको जाते-जाते कोई बहुत बड़ी सफलता देकर जाएगा। आने वाले समय में आपको सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा आदि प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य खराब रहने से आपको शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
शनि का धनु राशि में प्रवेश करना आपके लिए कठिन समय ला रहा है। इस समय आप धैर्य के साथ अपने प्रयासों में जुटे रहे। जल्दी ही पैसा प्राप्त होगा। प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की प्राप्त करेंगे। आने वाले समय में प्रेम संबंधों को लेकर सावधान रहें अन्यथा वैवाहिक जीवन में अलगाव आ सकता है।
आपकी कुंडली के अनुसार जनवरी 2017 में शनि बारहवें घर में आ जाएगा जो कि आने वाले वर्ष में समस्याओं का संकेत दे रहा है। अनावश्यक खर्चों में बढ़ोतरी होगी, आर्थिक तथा स्वास्थ्य संबंधी मोर्चों पर नित नई समस्याएं परेशान करेंगी। पैसे की तंगी रह सकती है।
शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए अनावश्यक चिंता तथा तनाव लेकर आएगा। काफी प्रयासों के बाद भी सफलता दूर रहेगी लेकिन धैर्य के साथ लगातार किए गए प्रयासों से अंततः आप विजय प्राप्त कर ही लेंगे। 2017 जाते-जाते आपको कोई बहुत बड़ी सफलता देकर जाएगा।
वर्ष 2017 आपके लिए अच्छे दिन लेकर आ रहा है। सभी पुरानी इच्छाएं पूरी होने का समय आ गया है। काम के सिलसिले में आपको कहीं दूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आर्थिक, पारिवारिक तथा सामाजिक सभी मोर्चों पर आपको सफलता प्राप्त होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, किसी आकस्मिक बीमारी के चलते शारीरिक परेशानी उठानी पड़ सकती है।