वर्ष 2018 में कन्या राशि में लघु कल्याणी ढैय्या शनि लोहे के पाद से विचरण करेगा। इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होगी और मनवांछित मनोकामनाओं की पूर्णता में बार-बार बाधा उत्पन्न होगी। स्वास्थ्य समस्याओं तथा लगातार बढ़ते खर्चों के चलते मन खिन्न रहेगा, मानसिक चिंता व थकावट बनी रहेगी जिससे नवीन कार्य में रूचि खत्म होगी। पड़ोसियों व अनजान लोगों से वाद-विवाद करने से बचें अन्यथा आपके मान-सम्मान को ठेस लग सकती है।
गुरु की अनुकूलता के चलते अशुभ फलों में कुछ कमी होगी और धर्म-कर्म में मन लगा रहेगा। सत्संगति करें, जीवनसाथी के साथ दुख बांटने से समस्या दूर होने के आसार बनेंगे। शनि की शांति हेतु पूजा, पाठ, दान आदि उपाय करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
जनवरी, फरवरी में सावधान रहे, मार्च से लेकर जून तक का समय अनुकूल रहेगा, तरक्की मिलेगी, उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। जुलाई से अक्टूबर तक का समय प्रतिकूल रहेगा, अतः सोच-समझकर ही कोई कदम बढ़ाएं। नवंबर में नए मित्र मिलेंगे जिनके सहयोग से बिगड़े काम भी बन जाएंगे। दिसंबर माह मिला-जुला रहेगा, स्त्री सुख व संतान सुख की प्राप्ति होगी।
जनवरी – 5, 6, 14, 15, 16, 24, 25, 26
फरवरी – 2, 3, 11, 12, 20, 21, 22
मार्च – 1, 2, 10, 11, 12, 20, 21, 28, 29, 30
अप्रैल – 6, 7, 8, 16, 17, 25, 26
मई – 4, 5, 13, 14, 15, 22, 23, 31
जून – 1, 2, 10, 11, 18, 19, 27, 28, 29
जुलाई – 7, 8, 9, 15, 16, 17, 25, 26
अगस्त – 3, 4, 5, 12, 13, 21, 22, 31
सितंबर – 1, 8, 9, 17, 18, 19, 27, 28
अक्टूबर – 6, 7, 14, 15, 16, 24, 25, 26
नवंबर – 2, 3, 11, 12, 21, 22, 29, 30
दिसंबर – 8, 9, 10, 18, 19, 26, 27, 28