मेष राशि के अनुसार 2020 आपके लिये मिश्रित प्रभाव देने वाला रहेगा| इस वर्ष आप अपने कार्य को लेकर कुछ ज्यादा व्यस्त रहेंगे| आय के स्त्रोत बढ़ेंगे| मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी| वाहन व मकान का सुख प्राप्त होगा| वर्ष की शुरुआत में परिस्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी इसलिए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा| वैवाहिक जीवन श्रेष्ठ रहेगा| प्रियतम के साथ मिलकर कोई काम भी कर सकते हैं| प्रेम विवाह की चाह रखने वाले लोगों को अधिक जोखिम उठाना पड़ेगा और काफी प्रयास करने पड़ेंगे| वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा,धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी तथा धार्मिक कार्यो में खर्च भी होगा|
इन दो खाश राशि वालो के लिए लव मैरिज की भविष्यवाणी 2020
जनवरी से सितंबर के मध्य किसी लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं, विदेश यात्रा के लिए मन और योजनाएं भी बनेगी| घर के किसी सदस्य का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है| रुके हुए या बिगड़े हुए कार्य को पूर्ण करने में मित्र की सहायता से लाभ मिलेगा| वाद-विवाद से बचें| अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें| आपके परिवार में कोई शुभ कार्य होने के संकेत हैं| शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी, वे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे| आर्थिक रूप से उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे, और विदेशी संपर्क से सभी को अच्छा लाभ प्राप्त होगा| इस वर्ष आपको अचानक धन लाभ हो सकता है, रिश्तेदारों और सहयोगियों की ओर से भी सहयोग मिलेगा| यह वर्ष व्यवसाय को नई ऊंचाइयां देने वाला है| इसलिए इस वर्ष का भरपूर स्वागत करें और हर अवसर से लाभ उठाने का प्रयास करें |
ऐसी ही और ज्यादा जानकारी क लिए हमें दिए गए नंबर पर कॉल करे celebrity tarot card reader in mumbai “Himani Agyani”.