वर्ष 2018 में शनि की साढ़े साती आपके मस्तक पर रहेगी और राहु, केतु भी प्रतिकूल रहेंगे। अतः आने वाला वर्ष आपके लिए सोच-समझकर निर्णय लेने तथा धैर्य से शांत रहकर परिश्रम करने का है। इसी से आपको सफलता मिलेगी तथा सभी संकटों से मुक्त भी हो पाएंगे।
स्वास्थ्य समस्याओं के चलते परेशान रहेंगे, व्यर्थ की यात्राओं में कष्ट होगा, स्त्री व संतान का सुख सामान्य ही रहेगा। समाज में मान-सम्मान अपेक्षानुरूप नहीं मिलेगा। ईश्वर में आस्था बढ़ेगी। शनि, राहु व केतु की शांति हेतु उपाय आदि करें, शुभ फलों में बढ़ोतरी होगी, अपेक्षाओं के अनुरूप लाभ भी मिलेगा।
जनवरी से अप्रैल के बीच समय अनुकूल रहेगा। व्यापार में लाभ होगा, नौकरीपेशा वालों की पदोन्नति के योग बन रहे हैं। सत्संग का लाभ लेंगे, पारिवारिक सुख में कमी रहेगी।
मई से अगस्त तक लगातार अपव्यय के चलते धन की तंगी रहेगी, बुद्धिभ्रम का शिकार होंगे, काम बनते-बनते बिगड़ जाएंगे। सितंबर से समय आपके अनुकूल होना आरंभ होगा जो दिसंबर तक काफी हद तक आपके पक्ष का बन जाएगा।
जनवरी – 5, 6, 14, 15, 16, 24, 25, 26
फरवरी – 2, 3, 11, 12, 20, 21, 22
मार्च – 1, 2, 10, 11, 12, 20, 21, 28, 29, 30
अप्रैल – 6, 7, 8, 16, 17, 25, 26
मई – 4, 5, 13, 14, 15, 22, 23, 31
जून – 1, 2, 10, 11, 18, 19, 27, 28, 29
जुलाई – 7, 8, 9, 15, 16, 17, 25, 26
अगस्त – 3, 4, 5, 12, 13, 21, 22, 31
सितंबर – 1, 8, 9, 17, 18, 19, 27, 28
अक्टूबर – 6, 7, 14, 15, 16, 24, 25, 26
नवंबर – 2, 3, 11, 12, 21, 22, 29, 30
दिसंबर – 8, 9, 10, 18, 19, 26, 27, 28