मनोकामना पूर्ति के लिए राशि के अनुसार ऐसे करें गणेश चतुर्थी |

मनोकामना पूर्ति के लिए राशि के अनुसार ऐसे करें गणेश चतुर्थी |

भगवान गणेश का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी 13 सितम्बर को है। इस बार कई शुभ मुहूर्त और योग में चतुर्थी पड़ रही है। राशि के अनुसार गणपति का पूजन करने से भक्तों को अधिक लाभ मिलेगा।

राशि के अनुसार करें पूजा

मेष और वृश्चिक – गहरे लाल रंग के फूल वस्त्र रोली आदि अर्पित करके “ओम् गं गणपतये नमः “का अधिक से अधिक जप करें ।

वृष और तुला – श्वेत पुष्प वस्त्र चन्दन चढ़ायें “श्री गणेशाम्बिक़ाभ्याम नमः “ मन्त्र से पूजन और जप करे

मिथुन और कन्या – हरे फूल या दूर्वा ( दूब घास ) चढ़ायें हरे वस्त्र समर्पित करे “ ओम् वरद मूर्तये नमः” मन्त्र से पूजन करें ।

कर्क – श्वेत वस्त्र पुष्प चन्दन के साथ “ओम् प्रमथपतये नमः”से पूजन आदि निवेदित करें ।

सिंह – गुलाबी फूल लाल चन्दन वस्त्र अर्पित करके “ओम् शिव सुताय नमः “ का जप करे।

धनु और मीन– पीले फूल हल्दी पीले वस्त्र चढ़ाकर “ओम् हेरम्बाय नमः “ से पूजन करे ।

मकर और कुम्भ – नीले पुष्प या श्यामा तुलसी अर्पित करके “ओम् व्रातपतये नमः “ से पूजन करें ।

शुभ मुहूर्त में पूजन से लाभ

शक्ति ज्योतिष केन्द्र के पण्डित शक्ति धर त्रिपाठी के अनुसार इस बार चतुर्थी कई शुभ मुहूर्त और योग में पड़ रही है। शुभ मुहूर्त में पूजन से लाभ होगा। गणेश जी विघ्न बाधा का नाश कर देंगे।
livehindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वार्षिक राशिफल 2022