मिथुन राशि – राशिफल 2018

मिथुन (Gemini) (क, की, कु, घ, ड़, छ, के, को, ह)

 

वर्ष 2018 मिथुन राशि के लिए सामान्य रहेगा। यद्यपि इस वर्ष राहु-केतु व शनि आपके प्रतिकूल ही रहेंगे परन्तु गुरु पांचवे घर में होने के कारण आपके अनुकूल रहेगा और शुभ परिणाम देता रहेगा। आलस्य तथा किसी स्त्री के कारण आपको कष्ट की प्राप्ति होगी। शत्रु बढ़ेंगे परन्तु आपको अधिक कष्ट नहीं पहुंचा पाएंगे। नौकरी-व्यापार में तरक्की होगी, संतान सुख मिलेगा, किसी आवश्यक कारण से कर्ज लेना पड़ सकता है, व्यर्थ के खर्चों के चलते चिन्ताग्रस्त रहेंगे। वर्ष का अंत आपके लिए कड़े परिश्रम और कष्ट वाला बीतेगा। अशुभ फलों के निवारणार्थ शनि, राहु, केतु की शांति के उपाय करें व रूद्राभिषेक करवाएं, अवश्य लाभ होगा।

जनवरी, फरवरी में आत्मविश्वास बढ़ा-चढ़ा रहेगा, सत्पुरुषों की संगति से लाभ होगा। स्त्री व संतान सुख प्राप्त होगा। नवीन मित्रों के सहयोग से सभी कार्य बन जाएंगे। मार्च स्वास्थ्य की दृष्टि से कष्टदायी रहेगा। अप्रैल, मई आपके लिए विशेष लाभदायक रहेंगे। जून, जुलाई में रोगों से परेशान रहेंगे। अगस्त से नवंबर तक का समय पूरी तरह से आपके पक्ष का रहेगा, लंबे समय से अटके कार्य पूरे होंगे, मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे। अपने बुद्धि चातुर्य और परिश्रम के दम पर समाज में मान-सम्मान व प्रतिष्ठा मिलेगी। दिसंबर में थोड़ा संभल कर रहें, मानसिक चिंताओं से ग्रस्त रहेंगे।

नए वर्ष की निम्न तारीखें आपके लिए अशुभ हैं –

जनवरी – 7, 8, 9, 17, 18, 19, 26, 27, 28

फरवरी – 4, 5, 13, 14, 15, 23, 24

मार्च – 3, 4, 13, 14, 22, 23, 30, 31

अप्रैल – 1, 9, 10, 11, 18, 19, 27, 28

मई – 6, 7, 8, 16, 17, 24, 25

जून – 3, 4, 12, 13, 20, 21, 22, 30

जुलाई – 1, 9, 10, 11, 18, 19, 27, 28, 29

अगस्त – 6, 7, 14, 15, 23, 24, 25

सितंबर – 2, 3, 10, 11, 12, 20, 21, 29, 30

अक्टूबर – 1, 8, 9, 17, 18, 19, 26, 27, 28

नवंबर – 4, 5, 13, 14, 15, 23, 24

दिसंबर – 1, 2, 3, 11, 20, 21, 22, 29, 30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वार्षिक राशिफल 2022