What is Your Love marriage calculations for 2020 based on horoscope
मेष राशि वालों के लिए लव मैरिज की भविष्यवाणी 2020
Aries Horoscope 2020
आपका प्रेम जीवन सितंबर 2020 के मध्य तक एक ही अनुकूल राहेगा, जिसमें बहुत सारे हंसमुख क्षण होंगे। अगस्त और सितंबर के बीच घर्षण और तर्क उत्पन्न हो सकते हैं। यह आवश्यक है कि आप अपने जीवनसाथी और विशेष के साथ रिश्ते का एक ख़ास ख़याल रखे। कभी भी गुस्सा न करे। जैसा कि अक्टूबर के महीने में शुक्रा (शुक्र) आपके 5 वें घर में स्थानांतरित हो जाता है, आप प्यार के संबंध में आनंदित परिस्थितियों में होंगे। खुशहाल जीवन के उपायों के लिए कॉल के माध्यम से मुंबई में हमारे सबसे अच्छे ज्योतिषी से परामर्श करें।
Consult to learn tarot card reading course
प्रेम विवाह भविष्यवाणी 2020 वृषभ के लिए
vrishabha rashi varshik rashifal
Taurus Horoscope 2020
यह आपकी कुंडली 2020 के अनुसार आप और आपके पति या पत्नी के लिए एक बहुत ही प्रतिबद्ध वर्ष होने जा रहा है. बृहस्पति आपके पंचम भाव में है जो आपके लिए अतियत लाभदायक है| बृहस्पति आपके रिश्ते को और मजबूत करेगा। शादी के लिए सोचने का ये उत्तम समय है
जरुरत से ज्यादा पोस्सेस्सिवेनेस्स के कारन रिश्ते में दरार आ सकती है । इसलिए अधिकार की भावना ज्यादा न दर्शाएं. यह दरार अगस्त से दिसंबर क महीने में आ सकती है। इन दोनों माहों में इसका खाश ख्याल रखे. अक्टूबर के महीना आपके लिए बहुत ही अच्छा है . इस महीने में शारीरिक एवं मानसिक सुख की प्राप्ति होगी।