इस समय धनु राशि को शनि की साढ़े साती चल रही है जो वर्ष 2018 में भी रहेगी। राहु-केतु भी प्रतिकूल ही बने हुए हैं। ऐसे में धनु राशि वालों के लिए आने वाला वर्ष अधिक शुभ नहीं रहेगा।
धनु राशि वाले जातकों को जीवन के हर मोर्चे पर कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, लगातार भाग-दौड़ बनी रहेगी। स्त्री-संतान सुख में कमी रह सकती है।
अपने ही लोगों की बेरूखी के चलते मानसिक परेशानियां निरंतर दुख देंगी। क्रोध या जल्दबाजी में लिए गए फैसलों के चलते कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। 11 अक्टूबर से गुरु की प्रतिकूलता बनने से समय और भी कष्टदायी हो जाएगा। संभल कर रहें। वर्ष के आरंभ में ही शनि, राहु तथा गुरु की शांति हेतु रूद्राभिषेक, महामृत्युंजय का जप व मां दुर्गा की आराधना कराने से अशुभ फलों में कमी होगी और मन शांत रहेगा।
जनवरी से अप्रैल तक का समय मान-सम्मान के लिए अच्छा रहेगा, शत्रु परास्त होंगे परन्तु अनावश्यक भाग-दौड़ बनी रहेगी। मई से अगस्त के बीच समय प्रतिकूल ही रहेगा, व्यर्थ के खर्चों के कारण धन हानि होगी।
शत्रु प्रबल होकर आपके लिए नित नए संकट उत्पन्न करेंगे। सितंबर से दिसंबर तक का समय अत्यधिक कष्ट में बीतेगा, स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। दूसरों से अनावश्यक न उलझें वरन बनाकर चलें।
जनवरी – 3, 4, 12, 13, 14, 22, 23, 31
फरवरी – 1, 8, 9, 10, 18, 19, 20, 27, 28
मार्च – 8, 9, 17, 18, 19, 26, 27
अप्रैल – 4, 5, 14, 15, 22, 23, 24
मई – 1, 2, 3, 11, 12, 13, 20, 21, 29, 30
जून – 8, 9, 16, 17, 25, 26
जुलाई – 5, 6, 13, 14, 15, 22, 23, 24
अगस्त – 1, 2, 3, 10, 11, 18, 19, 20, 28, 29, 30
सितंबर – 6, 7, 15, 16, 25, 26
अक्टूबर – 4, 5, 12, 13, 14, 22, 23, 31
नवंबर – 1, 8, 9, 10, 18, 19, 20, 27, 28
दिसंबर – 6, 7, 16, 17, 24, 25, 26