शि‍वजी का नाम लेने से दूर होगा मंगल दोष|

शि‍वजी का नाम लेने से दूर होगा मंगल दोष|

देवों के देव महादेव का नाम लेने से मंगल की दशा सुधरती है. ज्योतिर्विदों की मानें तो कुंडली में मंगल की खराब दशा इंसान का सुकून छीन सकती है और जरा -जरा सी बात पर विवाद बढ़ने लगता है.

यहां तक कि इसके कारण नौकरी, कारोबार, रिश्ते सब बिखरने लगते हैं. कई बार तो नौबत कोर्ट-कचहरी तक पहुंच जाती है. आइए जानते हैं कि इंसान की जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है मंगल ग्रह…
मंगल जीवन में कैसे प्रभाव डालता है?
– मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है.
– मंगल शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है.
– मंगल अग्नि तत्व है और इसका मुख्य रंग लाल है.
– मंगल की धातु है तांबा और मंगल का अनाज जौ है.
– जमीन और जमीन से निकलने वाली चीजों पर मंगल का ही प्रभाव होता है.
– मेष और वृश्चिक मंगल की राशियां हैं.
– मंगल मकर राशि में सबसे मजबूत होता है और कर्क राशि में सबसे कमजोर.

मंगल जीवन में किस तरह की समस्याएं पैदा करता है?
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कुंडली का खराब मंगल किसी भी इंसान की जिंदगी को तहस-नहस कर सकता है.
– व्यक्ति का स्वभाव क्रूर और हिंसक हो जाता है.
– आत्मविश्वास और साहस का स्तर भी कमजोर हो जाता है.
– संपत्ति और जमीन के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
– रक्त से जुड़ी समस्याएं परेशान करती हैं.
– कर्ज और मुकदमेबाजी लगी रहती है और जेल भी जाना पड़ सकता है.
– अगर विवाह भाव से इसका संबंध हो तो वैवाहिक जीवन खराब हो जाता है.

मंगल के कारण अगर स्वभाव की समस्या हो तो क्या उपाय करें?
-रोज सुबह जल में लाल पुष्प डालकर शिव जी को अर्पित करें.
– लाल आसन पर बैठकर शिव जी के मंत्र का जाप करें.
– मंत्र होगा – ‘ॐ नमो भगवते रुद्राय.’
– ये प्रयोग लगातार 15 दिनों तक करने से लाभ होगा.

आत्मविश्वास, साहस और ऊर्जा की समस्या हो

मंगल जब समस्याएं देता है तो इंसान का आत्मविश्वास भी कमजोर हो सकता है. ऐसे में शक्ति और सामर्थ्य की कमी महसूस होने लगती है. अगर आप भी आत्मविश्वास की समस्या से जूझ रहे हैं तो करें ये ज्योतिषि‍य उपाय…
– रोज सुबह लाल कपड़े पहनकर शिव जी के सामने बैठें.
– फिर गुग्गल की धूपबत्ती जलाएं.
– शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.
– अगर गाकर नृत्य के साथ शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें तो उत्तम होगा.

संपत्ति, जमीन और मकान पाने के लिए

संपत्ति और जमीन से जुड़े मामले मंगल के ही क्षेत्र में आते हैं. इसलिए अगर आपके जीवन में जमीन-जायदाद से जुड़ी कोई समस्या है तो शिव की उपासना करने से ऐसे होगा समाधान…
– मंगलवार को सुबह शिव जी के मंदिर जाएं.
– गुड़ मिला हुआ जल शिवलिंग पर अर्पित करें.
– इसके बाद शिव जी से संपत्ति लाभ की प्रार्थना करें.
– ये प्रयोग 9 मंगलवार करने से शीघ्र लाभ.

जेल जाने की नौबत आ गई हो तो
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो मंगल विवाद बढ़ाने वाला ग्रह है. खराब दशा में मंगल आपको मुकदमों में भी फंसा सकता है और कई बार जेल जाने की नौबत भी आ जाती है. जानिए, ऐसी स्थिति में कैसे करें महादेव का ध्यान….
– रोज रात को नहाकर सफेद कपड़े पहनें.
– चन्द्रमा की रोशनी में बैठकर ‘रुद्राष्टक’ का पाठ करें.
– ‘शिव-शिव’ का जाप करने से भी लाभ होगा.

वैवाहिक जीवन में समस्या हो तो
आपके शादीशुदा रिश्ते में तनाव बढ़ रहा है तो इसका कारण भी कुंडली का मंगल हो सकता है. ज्योतिर्विदों का मानना है कि शिव के एक खास मंत्र का जाप आपकी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बना सकता है.
– रोज सुबह शिव जी को सफ़ेद और पार्वती जी को पीले फूल अर्पित करें.
– शिव-पार्वती के सामने घी का दीपक जलाएं.
– फिर ‘ॐ उमामहेश्वराभ्याम् नमः’ का यथाशक्ति जाप करें.
– तीन मुखी रुद्राक्ष का एक दाना गले में जरूर धारण करें.

सेहत की समस्या का ऐसे होगा समाधान
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कुंडली में मंगल खराब स्थिति इंसान को लंबी और गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है. ऐसी स्थिति में कोई भी इलाज इंसान को पूरी तरह ठीक नहीं कर पाता. अगर मंगल की वजह से आपकी सेहत खराब रहती हो तो शिव जी के इस मंत्र से होगा आपका कल्याण…
– रोज सुबह शिवजी को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें.
– जल अर्पित करने के बाद “ॐ हौं जूं सः” का जाप करें.
– थोड़ा सा जल बचा लें और इसे प्रसाद की तरह ग्रहण करें.

कर्ज के चक्कर में फंसे हों तो
तमाम कोशिशों के बावजूद अगर आप कर्ज से मुक्त नहीं हो पा रहे…. तो ये उपाय आपकी परेशानी दूर कर सकते हैं…
– रोज सुबह शिवजी को लाल पुष्प अर्पित करें.
– इसके बाद जल की धारा चढ़ाएं.
– फिर एक विशेष मंत्र का 108 बार जाप करें और कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें.
– मंत्र होगा – ‘ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः शिवाय.’

aajtak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वार्षिक राशिफल 2022