आने वाला नववर्ष 2018 कुंभ राशि वाले जातकों के लिए हर प्रकार से शुभ, मंगलदायी तथा कल्याणकारी रहेगा। लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे, प्रचुर धन लाभ होगा, सत्पुरुषों की संगति से जीवन का स्तर सुधरेगा। प्रबलतम शत्रु भी परास्त होंगे। पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। उच्चाधिकारी आपके बुद्धि चातुर्य की प्रशंसा करेंगे, जीवन के हर क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी परन्तु साझेदारी के कामों से दूर ही रहे।
साझेदारी में मनमुटाव व वाद-विवाद के चलते जीवन की गाड़ी डगमगा सकती है, ऐसे किसी भी काम में सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें। कार्यभार की अधिकता रहेगी, अपव्यय करने से बचें। भगवान शिव की आराधना आपके सभी मनोरथ पूर्ण करेगी।
जनवरी से मार्च तक का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा, आय-व्यय बराबर ही रहेंगे परन्तु मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ा चढ़ा होने से असंभव कार्य भी सहज ही कर लेंगे। अप्रैल व मई का समय स्वास्थ्य की दृष्टि से कष्टदायी रहेगा, धन लाभ के अवसर मिलेंगे। जून से सितंबर तक के समय में लाभ कम व खर्चा अधिक होगा। परिवार के सहयोग से सभी काम पूरे कर लेंगे।
अक्टूबर से समय पूरी तरह आपके अनुकूल हो जाएगा। दिसंबर तक का समय अच्छा गुजरेगा, पारिवारिक सुख मिलेगा, भाई-बंधुओं के सहयोग से उन्नति प्राप्त होगी।
जनवरी – 7, 8, 9, 17, 18, 19, 26, 27, 28
फरवरी – 4, 5, 13, 14, 15, 23, 24
मार्च – 3, 4, 13, 14, 22
अप्रैल – 1, 9, 10, 11, 18, 19, 27, 28
मई – 6, 7, 8, 16, 17, 24, 25
जून – 3, 4, 12, 13, 20, 21, 22, 23
जुलाई – 1, 9, 10, 11, 18, 19, 27, 28, 29
अगस्त – 6, 7, 14, 15, 23, 24, 25
सितंबर – 2, 3, 10, 11, 12, 20, 21, 29, 30
अक्टूबर – 1, 8, 9, 17, 18, 19, 26, 27, 28
नवंबर – 4, 5, 13, 14, 15, 23, 24
दिसंबर – 1, 2, 3, 11, 12, 20, 21, 22, 29, 30