आने वाला वर्ष 2018 कर्क राशि के जातकों के लिए हर प्रकार से शुभ और मंगलमय रहेगा। हालांकि राहु-केतु की गुरु के साथ बन रही युति के कारण मानसिक चिंताएं व अर्न्तविरोध बना रहेगा। शारीरिक रोगों के चलते पीड़ा रहेगी और कार्यों में व्यवधान बना रहेगा। क्रोध तथा व्यसनों से दूर रहना हर प्रकार का सुख देने का कारण बनेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सफल होंगे और व्यापार तथा नौकरी में भी सफलता मिलेगी। कठिन परिस्थितियों में बुद्धि बल से अपना काम बना लेंगे। विरोधी भी आपके चातुर्य की प्रशंसा करेंगे।
मान-सम्मान की दृष्टि से नववर्ष आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। समाज तथा परिवार में आपका सम्मान बढ़ेगा, लोग आपके निर्णयों की सराहना करेंगे, बहुत संभव है कि आप के हाथों किसी बड़े कार्य का शुभारंभ हो। तिकड़मबाजी और मक्कारी से दूर रहें। ईश्वर आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण करेंगे।
फरवरी से जुलाई और सितंबर से अक्टूबर तक का समय आपके लिए विशेष अनुकूल रहेगा। जनवरी, नवबंर तथा दिसंबर में सावधानी रखें, गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करेंगे। परिवारजनों के सहयोग से समय ठीक रहेगा। सावधानी रख कर चलें। वर्ष के आरंभ में गुरु-राहु-केतु की शांति हेतु उपाय करवाने से भाग्य विशेष शुभदायी रहेगा।
जनवरी – 1, 2, 9, 10, 11, 19, 20, 28, 29
फरवरी – 6, 7, 16, 17, 25, 26
मार्च – 5, 6, 7, 15, 16, 17, 24, 25
अप्रैल – 2, 3, 11, 12, 13, 20, 21, 22, 29, 30
मई – 9, 10, 18, 19, 26, 27, 28
जून – 5, 6, 7, 14, 15, 22, 23, 24
जुलाई – 2, 3, 4, 11, 12, 13, 20, 21, 30, 31
अगस्त – 8, 9, 16, 17, 26, 27
सितंबर – 4, 5, 12, 13, 14, 22, 23, 24
अक्टूबर – 1, 2, 3, 10, 11, 19, 20, 21, 29
नवंबर – 6, 7, 8, 16, 17, 25, 26
दिसंबर – 3, 4, 5, 13, 14, 15, 22, 23, 24, 31