नववर्ष 2018 आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। धनहानि व मानसिक चिंता के चलते आप सही निर्णय लेने में स्वयं को असफल पाएंगे। सुख व ऐश्वर्य में कमी रहेगी। पारिवारिक असंतोष के चलते घर में कलह की स्थिति बनी रहेगी। गुरु की अनुकूलता से वर्ष का पूर्वार्ध अच्छा बीतेगा।
धर्म-कर्म में मन लगाएं, इससे मन शांत रहेगा और अनावश्यक मानसिक चिंताएं भी टलेंगी। धैर्य रखकर परिश्रम करने से सफलता की राह खुलेगी। अक्टूबर के बाद से समय अधिक प्रतिकूल हो जाएगा। भगवान शिव की पूजा, रूद्राभिषेक व दुर्गापाठ से अशुभ फलों में कमी आएगी।
जनवरी से मई तक का समय शुभ रहेगा। छोटी-मोटी निराशाएं मिलेंगी परन्तु यही बाद में आपकी सफलता का मार्ग भी बनाएंगी। जून, जुलाई में खर्चें बढ़ेंगे लेकिन सितंबर में गाड़ी फिर से पटरी पर दौड़ने लगेगी।
अक्टूबर से दिसंबर तक का समय मिला-जुला रहेगा अतः निराश न हो वरन ईश्वर में विश्वास रख कर आगे बढ़ते रहें।
जनवरी – 3, 4, 12, 13, 14, 22, 23, 31
फरवरी – 1, 8, 9, 10, 18, 19, 20, 27, 28
मार्च – 8, 9, 17, 18, 19, 26, 27
अप्रैल – 4, 5, 14, 15, 22, 23, 24
मई – 1, 2, 3, 11, 12, 13, 20, 21, 29, 30
जून – 8, 9, 16, 17, 25, 26
जुलाई – 5, 6, 13, 14, 15, 22, 23, 24
अगस्त – 1, 2, 3, 10, 11, 18, 19, 20, 28, 29, 30
सितंबर – 6, 7, 15, 16, 25, 26
अक्टूबर – 4, 5, 12, 13, 14, 22, 23, 31
नवंबर – 1, 8, 9, 10, 18, 19, 20, 27, 28
दिसंबर – 6, 7, 16, 17, 24, 25, 26