मीन राशि वाले जातकों के लिए आने वाला वर्ष 2018 साधारण ही रहेगा। वर्ष के आरंभ में ही गुरु, राहु की प्रतिकूलता के चलते समय कष्टदायी रहेगा। बुद्धिभ्रम तथा बिना सोच-विचारे लिए गए निर्णयों के चलते कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। बीमारियों के चलते शरीर में कष्ट रहेगा, अनावश्यक भाग-दौड़ बनी रहेगी।
परिवार तथा मित्रों के सहयोग से बिगड़े काम बनने लगेंगे, क्रोध में कोई भी निर्णय न लें। 12 अक्टूबर से गुरु की अनुकूलता मिलनी आरंभ हो जाएगी जिससे वर्ष का अंत आपके लिए अत्यन्त सुखद रहेगा। वर्ष की शुरुआत में ही गुरु व राहु की शांति के उपाय करने से पूरा वर्ष अच्छा बीतेगा।
जनवरी से अप्रैल तक का समय स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं रहेगा। मान-सम्मान बढ़ेगा, धनलाभ भी होगा लेकिन भागदौड़ व अनावश्यक खर्चों के चलते परेशान रहेंगे। मई से अगस्त तक का समय आपके लिए संतोषजनक रहेगा। भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी, शत्रु परास्त होंगे, सुखद समाचार मिलेंगे। कठोर परिश्रम से आप मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे।
सितंबर में रोग तथा दुष्ट संगति से बचकर रहें। अक्टूबर में गुरु के लाभ स्थान पर आने से समय आपके पक्ष का बनना आरंभ हो जाएगा जो दिसंबर तक आपको सहयोग करेगा। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, क्रोध से बचें।
जनवरी – 1, 2, 9, 10, 11, 19, 20, 21, 29, 30
फरवरी – 6, 7, 16, 17, 25, 26
मार्च – 5, 6, 7, 15, 16, 17, 24, 25
अप्रैल – 2, 3, 11, 12, 13, 20, 21, 22, 29, 30
मई – 9, 10, 18, 19, 26, 27, 28
जून – 5, 6, 7, 14, 15, 22, 23, 24
जुलाई – 2, 3, 4, 11, 12, 13, 20, 21, 30, 31
अगस्त – 8, 9, 16, 17, 26, 27
सितंबर – 4, 5, 12, 13, 14, 22, 23, 24
अक्टूबर – 1, 2, 3, 10, 11, 19, 20, 21, 29, 30
नवंबर – 6, 7, 8, 16, 17, 25, 26
दिसंबर – 3, 4, 5, 13, 14, 15, 22, 23, 24, 31