वर्ष 2018 में वृश्चिक राशि में शनि की उतरती साढ़े साती चांदी के पाए पर होने से मध्यम रहेगी जबकि गुरु-राहु की युति भी प्रतिकूल लक्षण दर्शा रही है। ऐसे में वृश्चिक राशि के लिए नववर्ष बहुत बुरा नहीं तो बहुत अच्छा भी नहीं रहेगा। नौकरी व व्यवसाय में तरक्की रहेगी लेकिन नवीन योजनाओं को आरंभ करने के कारण हानि उठानी पड़ सकती है।
व्यर्थ की भाग-दौड़ रहेगी जिससे स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा, धन की हानि होगी, परिवार की तरफ से भी चिंता बनी रहेगी। वर्ष के अंत में गुरु की अनुकूलता प्राप्त होने से समय आपके पक्ष में बनने लगेगा। परिजनों, मित्रों व उच्चाधिकारियों के सहयोग से आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते चले जाएंगे। वर्ष के आरंभ में गुरु, शनि तथा राहु की शांति के निमित्त उपाय करने से अशुभ फलों में कमी आएगी।
जनवरी में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, शत्रु परास्त होंगे। फरवरी, मार्च में चिंता के चलते परेशान रहेंगे। अप्रैल से सितंबर तक का समय ठीक नहीं रहेगा, कड़ी मेहनत के बाद भी असफलताओं का मुंह देखना पड़ेगा, स्त्री-सुख व संतान सुख में कमी आएगी, व्यर्थ के खर्चें बढेंगे।
अक्टूबर में समय अनुकूल होने लगेगा परन्तु निश्चिंत न रहें। दिसंबर तक शत्रुओं के कारण कष्ट उठाना पड़ेगा। व्यापार में लाभ होगा लेकिन बुद्धिभ्रम के चलते हतप्रभ रहेंगे, मन दुखी रहेगा।
जनवरी – 1, 2, 9, 10, 11, 19, 20, 21, 29
फरवरी – 6, 7, 16, 17, 25, 26
मार्च – 5, 6, 7, 15, 16, 17, 24, 25
अप्रैल – 2, 3, 11, 12, 13, 20, 21, 22, 29, 30
मई – 9, 10, 18, 19, 26, 27, 28
जून – 5, 6, 7, 14, 15, 22, 23, 24
जुलाई – 2, 3, 4, 11, 12, 13, 20, 21, 30, 31
अगस्त – 8, 9, 16, 17, 26, 27
सितंबर – 4, 5, 12, 13, 14, 22, 23, 24
अक्टूबर – 1, 2, 3, 10, 11, 19, 20, 21, 29, 30
नवंबर – 6, 7, 8, 16, 17, 25, 26
दिसंबर – 3, 4, 5, 13, 14, 15, 22, 23, 24, 31